रसना राधे राधे गा

रसना राधे राधे गा
राधे राधे गाकर, जग में जीवन सफल बना
 
राधा नाम अमोलक प्यारे
जनम जनम के कष्ट निवारे
तू भी जपले, तू भी रटले, तू भी गाले, श्री राधा
रसना राधे राधे गा

राधा नाम सदा सुखदायी
जो गावे उसे मिले कन्हाई
मैं भी गावउँ, तुम भी गावो, सब मिल गावो श्री राधा
रसना राधे राधे गा...

राधा कृष्ण है ,कृष्ण ही राधा
जो जाना वो सब कुछ साधा
फिर क्यों डोले ,उसका होले,क्यों न बोले श्री राधा
रसना राधे राधे गा...


लेखक और गायक : कपिल शर्मा, लुधिआना
download bhajan lyrics (1194 downloads)