बोलो कहा मैं जाओ तुझे देखने के बाद

बोलो कहा मैं जाओ तुझे देखने के बाद,
पलके जुका न पाउ तुझे देखने के बाद,

जीवन बदल गया मेरा द्रिष्टि बदल गई है,
इस दर पे सिर जुकाउ तुझे देखें के बाद,
बोलो कहा मैं जाओ तुझे देखने के बाद,

नजरो से तूने बाबा बाते जो मुझसे करली,
इस से नजर मिलाऊ तुझसे देखने के बाद,
बोलो कहा मैं जाओ तुझे देखने के बाद,

दामन को भर दिन करुणा की रेहमतो से,
अब क्या तुझे बताऊ तुझे देखने के बाद,
बोलो कहा मैं जाओ तुझे देखने के बाद,

चोखानी चाहता है आठो पेहर की सेवा,
तुझमे ही खोता जाऊ तुझे देखें के बाद,
बोलो कहा मैं जाओ तुझे देखने के बाद,

download bhajan lyrics (874 downloads)