भर दे झोली मेरी शेरोवाली

भर दे झोली मेरी शेरोवाली,
तेरे दर से ना जाऊँगा खाली,
खाली लौटा अगर तेरे दर से क्या कहे गे जमाने वाले,
भर दे झोली मेरी शेरोवाली

सारि दुनिया से मैं जब हारा मैया तूने दियां था सहारा,
जाने क्या भूल मुझसे हुयी है मैया तूने मुझे है बिसारा,
आया हु पास तेरे आस में लेके बेटे वाला विश्वाश माँ लेके,
करदे नजर मुझपे भी मैया जरा सा,
करदे करदे मेहर मेहरावाली ,
भर दे झोली मेरी शेरोवाली

माँ से बढ़ कर बेटे को कोई न माने है,
बेटा बोले न बोले माँ सब जाने है,
आज दुनिया ये सारी हैरान हो रही,
बेटे का माँ ये कैसा इम्तेहान ले रही,
जब तलक तू बनाये न बिगड़ी दर से तेरे न जायेगे खाली ,
भर दे झोली मेरी शेरोवाली
download bhajan lyrics (896 downloads)