मेरे खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो जाऊ

कुछ ऐसा कर कमाल के तेरा हो जाऊ ,
मेरे खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो जाऊ
तेरे दर पे जो आये कर्मो का दुखियारा मेरे बाबा तू बनता हारे का सहारा,
दिन रात करू गुणगान के तेरा हो जाऊ,
मेरे खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो जाऊ

इस जग में वस् के बाबा तेरे नाम को भूल गया है,
सुभे शाम रटू तेरा नाम के तेरा हो जाऊ,
मेरे खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो जाऊ

तेरे दर पे हर गम हारा लोगो से सुना है बाबा,
तेरे दर का करू दीदार के तेरा हो जाऊ,
मेरे खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो जाऊ

इस दास को मेरे बाबा तुम अपनी शरण में लेलो,
अब और न कोई चाह मैं तेरा हो जाऊ,
मेरे खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो जाऊ
download bhajan lyrics (761 downloads)