बाबा जी मेरे घर पर आइये रे

बाबा जी मेरे घर पर आइये रे ,
बॉट मैं त्यार खड़ा पाउगा,
नीले पे तू चढ़ कर आइये रे,
बॉट मैं त्यार खड़ा पाउगा,

बड़े दिना से बाट मैं देखु ईब तक को न आया,
कौन सी गलती होइ मेरे से क्यों रूसा मेरा बाबा,
खोट तू मेरा बताइये रे,
बॉट मैं त्यार खड़ा पाउगा,

तेरे आन की ख़ुशी में बाबा स्वामा मणि लगवाउँगा ,
खीर चूरमा माखन मिश्री थारे भोग लगाऊगा ,
बता के संग में तू खाइये रे,
बॉट मैं त्यार खड़ा पाउगा,

राजी हो शविकर करो बाबा थी ज्योत जगाऊंगा,
ध्वजा नारियल सवा रुपैयाँ थाने चढ़ाउंगा,
मान तू मेरा बढाइये रे,
बॉट मैं त्यार खड़ा पाउगा,

संजू भवानी वाले रे दिल से टेर लगाई जी,
कावड़ करके आजा बाबा ईब क्यों देर लगाई जी,
भगत ने ना तरसाइए रे,
बॉट मैं त्यार खड़ा पाउगा,
download bhajan lyrics (644 downloads)