भोला भंडारी रे

बम बम भोले नाथ
जय जय शिव शंकर

तन पे भबूती, नंदी सवारी,
भोला भंडारी रे, भोला भंडारी ll
भोला भंडारी रे, भोला भंडारी ll
डंमरू की डम डम, शिव भोले बम बम,
लीला है न्यारी रे, भोला भंडारी,
तन पे भबूती,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

आकाश कैलाश, परबत को चूमे
डंमरू की लैह पर, नंदी भी झूमे ll
ताँडव करे जब, जब त्रिपुरारी ll,
भोला भंडारी रे, भोला भंडारी,
तन पे भबूती,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

महिमा न जाने रे, शिव की बखानी
पल में है शिव, पल में गौरा रानी ll
अर्ध अंग नर और, अर्ध अंग नारी ll,
भोला भंडारी रे, भोला भंडारी,
तन पे भबूती,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कोई कहे रे, भोला भंडारी
कोई कहे, शँकर त्रिपुरारी ll
तुम जानो भोले, महिमा तुम्हारी ll,
भोला भंडारी रे, भोला भंडारी,
तन पे भबूती,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (846 downloads)