मेला फागुन का आया है खाटू धाम बाबा ने बुलाया है

मेला फागुन का आया है खाटू धाम बाबा ने बुलाया है,
चलो प्यारे भगतो श्याम को मनाये काली कमली वाले को प्रेम से रिजाये,
मेला फागुन का आया है खाटू धाम बाबा ने बुलाया है

ब्रह्मा विष्णु शिव शंकर जी आये,
तीनो मिल कर अमृत जल बरसाए,
देखो खाटू श्याम की शोभा निराली,
कोई भ्जाये ढोल नगाड़े कोई भ्जाये ताली,
मेला फागुन का आया है खाटू धाम बाबा ने बुलाया है

श्याम का देखो दरबार सजा प्यारा दिल से मांगो भर देगा भंडारा,
आओ श्याम कुंड में डुबकी लगाओ,
मिल के संवारे को रंग च्डाओ
मेला फागुन का आया है खाटू धाम बाबा ने बुलाया है

सजी तेरिया गलियां कही इतर बरस ता है,
दर्शन पाने को हर प्रेमी तरसता है,
एक बार बाबा को निशान तुम चड़ा लो
जीवन में खुशियों के मेले लगा लो ,
दीपक पवन को लाया है,
खाटू धाम बाबा ने बुलाया है,
download bhajan lyrics (757 downloads)