महादेव का सूटा

भोले नाथ की बूटी है ये हरि वान का बूटा,
चिलम लगा ले दिल को छू ले महादेव का सूटा,

पहला  सूटा दिल पे चढ़ता देता दिल को चैन,
दूजा सूटा ऐसा चढ़ता मटके सब के नैन,
इक चिलम भोले को चढ़ा दे दूर करेंगे टूटा,
चिलम लगा ले दिल को छू ले महादेव का सूटा,

तीजा सूटा चढ़ते तेरे मिट जाए सारे गम,
चौथा सूटा को मारे तो जिगर में आवे दम,
दम आते ही भगत तेरे सब नाचे छूटा मुटा,
चिलम लगा ले दिल को छू ले महादेव का सूटा,

चढ़े पांचवा जब भगतो पे हो गए मस्त मलंग,
इतने में भी केशव शर्मा पे भी चढ़ गया रंग,
खूबी कुर्मी अमन चढ़ा ले काहे हो गया कुटा,
चिलम लगा ले दिल को छू ले महादेव का सूटा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (856 downloads)