मेरी विनती यही है अम्बे रानी

मेरी विनती, यही है अम्बे रानी ll,
'कृपा बरसाए रखना',,माँ ll
हे महाँरानी,,,,'कृपा बरसाए रखना' l
*हे अम्बे रानी,,, 'कृपा बरसाए रखना' l

*हो,,मुझे 'तेरा ही सहारा महाँरानी* ll,
चरणों से, लिपटाए रखना,,,
'कृपा बरसाए रखना' l
हे महाँरानी,,,,'दया बरसाए रखना' l
*हे अम्बे रानी,,, 'कृपा बरसाए रखना' l
मेरी विनती, यही है,,,,,,,,,,,,,,,,F
हो मईया ,,,,,,llllllll

छोड दुनियाँ, के झूठे नाते सारे,
'मईया जी तेरे, द्वारे आ गया',,माँ ll
( हे महाँरानी,,,, *हे अम्बे रानी,,,, )

*मैंने 'तुमको, पुकारा महाँरानी* ll,
कि जग से, बचाए रखना,,,
'कृपा बरसाए रखना' lll
हे महाँरानी,,,, *हे अम्बे रानी,,,,  
मेरी विनती, यही है,,,,,,,,,,,,,,,,F
हो मईया ,,,,,,llllllll

इन स्वांसो, की माला पे मैं,
'सदा ही तेरा, नाम सिमरूं',,माँ ll
( हे महाँरानी,,,, *हे अम्बे रानी,,,, )

*लागी 'अम्बे, जगदम्बे नाम वाली* ll,
लगन यह, लगाए रखना,,,
'कृपा बरसाए रखना' lll
हे महाँरानी,,,, *हे अम्बे रानी,,,,
मेरी विनती, यही है,,,,,,,,,,,,,,,,F
हो मईया ,,,,,,llllllll

तेरे नाम के, रंग में रंग के,
'मैं डोलूं तेरी, गलियन में',,माँ ll
( हे महाँरानी,,,, *हे अम्बे रानी,,,, )

*कहे 'दास, यह तेरा महाँरानी* ll,
ह्रदय से, लगाए रखना,,,
'कृपा बरसाए रखना' lll
हे महाँरानी,,,, *हे अम्बे रानी,,,,
मेरी विनती, यही है,,,,,,,,,,,,,,,,F
हो मईया ,,,,,,llllllll
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (933 downloads)