मेरी विनती, यही है अम्बे रानी ll,
'कृपा बरसाए रखना',,माँ ll
हे महाँरानी,,,,'कृपा बरसाए रखना' l
हे अम्बे रानी,,, 'कृपा बरसाए रखना' l
हो,,मुझे 'तेरा ही सहारा महाँरानी ll,
चरणों से, लिपटाए रखना,,,
'कृपा बरसाए रखना' l
हे महाँरानी,,,,'दया बरसाए रखना' l
हे अम्बे रानी,,, 'कृपा बरसाए रखना' l
मेरी विनती, यही है,,,,,,,,,,,,,,,,F
हो मईया ,,,,,,llllllll
छोड दुनियाँ, के झूठे नाते सारे,
'मईया जी तेरे, द्वारे आ गया',,माँ ll
( हे महाँरानी,,,, हे अम्बे रानी,,,, )
मैंने 'तुमको, पुकारा महाँरानी ll,
कि जग से, बचाए रखना,,,
'कृपा बरसाए रखना' lll
हे महाँरानी,,,, हे अम्बे रानी,,,,
मेरी विनती, यही है,,,,,,,,,,,,,,,,F
हो मईया ,,,,,,llllllll
इन स्वांसो, की माला पे मैं,
'सदा ही तेरा, नाम सिमरूं',,माँ ll
( हे महाँरानी,,,, हे अम्बे रानी,,,, )
लागी 'अम्बे, जगदम्बे नाम वाली ll,
लगन यह, लगाए रखना,,,
'कृपा बरसाए रखना' lll
हे महाँरानी,,,, हे अम्बे रानी,,,,
मेरी विनती, यही है,,,,,,,,,,,,,,,,F
हो मईया ,,,,,,llllllll
तेरे नाम के, रंग में रंग के,
'मैं डोलूं तेरी, गलियन में',,माँ ll
( हे महाँरानी,,,, हे अम्बे रानी,,,, )
कहे 'दास, यह तेरा महाँरानी ll,
ह्रदय से, लगाए रखना,,,
'कृपा बरसाए रखना' lll
हे महाँरानी,,,, हे अम्बे रानी,,,,
मेरी विनती, यही है,,,,,,,,,,,,,,,,F
हो मईया ,,,,,,llllllll
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल