की मैं तुझे कितना चाहता हु

तनु इतना मैं प्यार करा इक पल विच सो वार करा,
तू अजा मेरे सँवारे दिल से इन्तजार करा,
की जूठी दुनिया छोड़ दी है के तुझपे ये साँस आके रुके,
की मैं तुझे कितना चाहता हु के तू कभी सोच न सके

कुछ भी नहीं है बिन तेरे श्याम,
तू ही तो मेरी जिंदगी,
अब तो बुलाले सँवारे खाटू सफर है आखिरी,
के तेरे बिन जीना मुंकिन नहीं,
ना करना तू दूर मुझे कभी,
मैं तुझे कितना चाहता हु के तू कभी सोच न सके

आखो में तू ही सँवारे नींदो में तू ही श्याम मेरे,
सोच के तुझे ही सँवारे चेहरे से नूर न हटे,
के जय के सपनो में तू आये के आकर मुझको कह जाए,
मैं तुझे कितना चाहता हु के तू कभी सोच न सके
download bhajan lyrics (681 downloads)