मैं अज भी मंगना है

मैं अज भी मंगना है मैं कल भी मंगना है,
माँ सारी उमर तेथो मंगना ही मंगना है,
मैं अज भी मंगना है मैं कल भी मंगना है,

जीवन नु जीवन लइ बड़ा कुछ माँ चाहिदा है,
ताहि पल्ला अड़ के तेरे दर ते आई दा है,
तू दाती मैं मंगता ना मंगनो संगना है,
मैं अज भी मंगना है मैं कल भी मंगना है,

तू जननी है जग दी तू सब कुछ जांदी है,
तू ही पूरी करदी,हर लोड इंसान दी है
तंगिया दी सूली ते ना किसे नु टंगना है,
मैं अज भी मंगना है मैं कल भी मंगना है,

तू जिह्ना ते पौनी है सदा छीटे मेहर दे,
निर्दोष माँ ओहना नु कदे दुःख न घेर दे,
सुख दे रंग तू ही सहनु भी रंग है,
मैं अज भी मंगना है मैं कल भी मंगना है,
download bhajan lyrics (755 downloads)