करोना जैसी महामारी से

करोना जैसी महामारी से लड़ने में सहजोग करे,
सोशल दुरी रखो बनाये घर में खुद को लॉक करो,

परधानमंत्री के वचनों का पालन हमे निभाना है,
भीड़ भाड़ की जगह से हमको बचना और बचाना है,
सर्कंमं की गति में मिलकर पैदा कुछ अभ रोध करो,
सोशल दुरी रखो बनाये घर में खुद को लॉक करो,

हार गये इस महामारी से इटली चीन और अमरीका,
बना नही है दुनिया भर में अब तक इसका कोई टिका
सेनितिजेर नही हो घर में साबुन का पर्योग करो,
सोशल दुरी रखो बनाये घर में खुद को लॉक करो,

मुह फेह्लाये मौत खड़ी है,
बहुत भयानक मंजर है
बंद पड़े है मंदिर मशिज्द ,
सुने सब गिरजा घर है,
इष्ट देव का सुमिरन करके घर पर भगती योग करो,
सोशल दुरी रखो बनाये घर में खुद को लॉक करो,

भारत देश का हर इक प्राणी लगा है पुण्ये कमाने में,
भूखे को अन प्यासे को पानी घर घर तक पौंचाने में,
संकट की इस घड़ी में तुम सब मिल कर सहजोग करो,
सोशल दुरी रखो बनाये घर में खुद को लॉक करो,

हॉस्पिटल में नर्स और डॉक्टर लगे है जान बचाने में,
पुलिस प्रशां मुस्तेदी से खड़ा है साथ निभाने में,
राज अनाडी कहे महरा से दिल से इन्हें सलूट करो,
सोशल दुरी रखो बनाये घर में खुद को लॉक करो,
download bhajan lyrics (893 downloads)