उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती

उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती,
ये देश है पुकारता, पुकारती माँ भारती ।

रगों में तेरे बह रहा है खून राम-श्याम का,
जगदगुरु गोविन्द और राजपूती शान का ।
तू चल पड़ा तो चल पड़ेगी साथ तेरे भारती,
ये देश है पुकारता,पुकारती माँ भारती ॥

है शत्रु दनदना रहा चहुँ दिशा में देश की,
पता बता रही हमे किरण किरण दिनेश की ।
वो चक्रवर्ती विश्वजयी मातृभूमी हारती,
ये देश है पुकारता,पुकारती माँ भारती ॥

उठा कदम,बढ़ा कदम,कदम-कदम बढ़ाये जा,
कदम-कदम पे दुश्मनों के धड़ से सर उड़ाए जा ।
उठेगा विश्व हाँथ जोड़ करने तेरी आरती ,
ये देश है पुकारता,पुकारती माँ भारती ॥

उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती,
ये देश है पुकारता,पुकारती माँ भारती |
download bhajan lyrics (5088 downloads)