मंदिर जाती मीरा ने सांवरियां मिल गयो रे,

मंदिर जाती मीरा ने सांवरियां मिल गयो रे,
गिरधर जादू कर गयो रे,
मंदिर जाती मीरा ने सांवरियां मिल गयो रे,

आज मिला माने वनवारी,पल पल जाऊ मैं बलिहारी,
जुका दिया महारा नैन दिल में तालो जड़ गयो रे,
मंदिर जाती मीरा ने सांवरियां मिल गयो रे,

राणो मीरा ने समजावे बड़े घरा की रीत बतावे,
एसो लाग्यो दाग पति जीवत्नो ही मर गयो रे,
मंदिर जाती मीरा ने सांवरियां मिल गयो रे,

मनमोहन है पति हमारा,
सारे जग का है रखवारा,
कहता राधे श्याम मीरा ने मोहन मिल गयो रे,
मंदिर जाती मीरा ने सांवरियां मिल गयो रे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (903 downloads)