होता न कण्ट्रोल अब तो जिया

होता न कण्ट्रोल अब तो जिया अरी ला गोरा,
ला थोड़ी भंगिया पिला

शम्भु इसके सिवा कोई काम नही
तूना अब न छोड़ा गोरा नाम नही
पल भर लेने देते आराम नही
कण्ट्रोल करले तू अपना जिया
पीने न दूंगी रे भंगिया पिया
होता न कण्ट्रोल अब तो जिया अरी ला गोरा,
ला थोड़ी भंगिया पिला

गोरा उन पे लज किया कर भोले से न जंग किया कर
चाहू तो  भोले अब शर्त लगा लो होगा वही जो मैंने कहा
काहे करे रानी इतना गिला ला गोरा ला गोरा थोड़ी भंगिया पिला


भोले को जब तू गुस्सा दिखाती भंगियाँ के पीछे पड़ जाती
भंगिया है भोले थारी दुश्मन हमारी
इस ने किया मुझे तंग भोला
आरे स्वान में न यु नखरा दिखा ला गोरा थोड़ी भंगिया पिला

होठो लगा के यो तू भंगिया पी ला दे
मेला तुझे दिखा के लाऊ
अब न यु भोले तेरी बाता में आऊ चली रे चली भोले पीहर चली
करने को तंग तुझे मैं ही मिला ला गोरा थोड़ी भंगिया पिला
रंग वंशी लखा का गाना चला
ला गोरा थोड़ी भंगिया पिला
श्रेणी
download bhajan lyrics (726 downloads)