बम बम बोल के तू तर जाएगा

बम बम बोल के तू तर जाएगा
शंकर शम्भु बोल के तू तर जाएगा
बम बम बोल के तू तर जाएगा

हरिद्वार से कावड लेके पैदल जब भी आयेगा,
जैसे जैसे बड़ता जाए अपने पाप मिटाए गा
मुक्ति की सीडी पर तू चड जाएगा
शंकर शम्भु बोल के तू तर जाएगा
बम बम बोल के तू तर जाएगा

इस दुनिया के रंग में तू तो रंगा हो जाएगा
भोले की जो धुन लग जाए जीवन सरल हो जाएगा
महाकाल का चेला तू बन जाएगा
बम बम बोल के तू तर जाएगा

शरण कहे शिव की महिमा मणि से जब तू गायेगा
मन मंदिर में ज्योत जगे गी काम तेरा हो जाएगा
दीवाना तू भोले का बन जाएगा
बम बम बोल के तू तर जाएगा
श्रेणी
download bhajan lyrics (704 downloads)