बाला जी हनुमत प्यारे बाला जी

बाला जी म्हारे बाला जी हनुमत प्यारे बाला जी,
खोलो माहरी किस्मत का ताला जी,

सिन्धुरी रंग बदन पे सवारे तीनो लोक में डंका भाजे,
लोक कहे तू है सालासर में,मैं बोलू घर घर में विराजे
बाला जी म्हारे बाला जी हनुमत प्यारे बाला जी,

राम सिया के काज सवारे लंका को भी असुर संगारे,
बाला जी की लीला न्यारी
रोग दोष ना ही निकट विराजे
बाला जी म्हारे बाला जी हनुमत प्यारे बाला जी,

मंगल कारी जय हनुमंता इनकी गाथा का नही बंका
मंगल वार करे जो पूजा नर नारी सब बने है संता
बाला जी म्हारे बाला जी हनुमत प्यारे बाला जी,
download bhajan lyrics (747 downloads)