छोटा सा हनुमान

छोटा सा हनुमान चलावे गाडी सत्संग की
दुःख वंजन हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की,
छोटा सा हनुमान चलावे गाडी सत्संग की

इस गाडी में बैठे गणपति जी
रिधि सीधी साथ चलावे गाडी सत्संग की
छोटा सा हनुमान चलावे गाडी सत्संग की

इस गाडी में बैठे शिव शंकर,
गोरा बैठी पास चलावे गाडी सतसंग की
छोटा सा हनुमान चलावे गाडी सत्संग की

इस गाड़ी में बैठे राम जी माँ
सीता बैठी पास चलावे गाडी सत्संग की
छोटा सा हनुमान चलावे गाडी सत्संग की

download bhajan lyrics (852 downloads)