हाये लहराये साडे दिल नु चुराए तेरी मोरछड़ी

हाये लहराये साडे दिल नु चुराए तेरी मोरछड़ी
भगतो के सिर पे जो आये ओ बाबा तेरी मोरछड़ी

मोरछड़ी की देखो महिमा है भारी
श्याम सरकार को लगता है प्यारी
तोड़े से न टूटे जो तो मोड़े तो न मुड़े
सारे संकट पल में मिटाई रखता
हाये लहराये साडे दिल नु चुराए

जब इस देश में प्रलय मचेगा तब मेरा बाबा मेरा श्याम आएगा
खोलेगा तू ताला है तू जग का रखवाला करके दुष्टों का विनाश तू बचाए रखना
हाये लहराये साडे दिल नु चुराए

तेरी मोरछड़ी के पीछे हीरे जगवाए,
जद तू देखा उथे मन हर्षाये
होंगे दुःख दूर श्याम देता भरपूर
अपने चरणों से हम को लगाये रखना
हाये लहराये साडे दिल नु चुराए
download bhajan lyrics (631 downloads)