मेरा बाबा खाटू वाला सारे जग का तू रखवाला

अब कोई नही मेरा तेरे सिवा बस तू ही मेरा सहारा है
मैं तरस गया तेरे दर्नैशन को मेरे नैनो का तू ही नजारा है
मेरी धडकन की रफ़्तार है तू मेरी सांसो में तू ही बेहता है
सारी उम्र कटे मेरी खाटू में मेरा दिल ये मुझसे केहता है
मेरा बाबा खाटू वाला सारे जग का तू रखवाला तेरे दर पे खाली झोली लाया हु
मेरी दुनिया को रोशन कर मेरे बाबा तू इतना कर तेरे दर पे खाली झोली लाया हु

ये कश्ती मेरी मजधार में है इक तेरी उम्मीद में ठेहरा हु
तू पार लगा दे नैया को मैं केवट अन्पड ठेहरा हु
मेरा बाबा खाटू वाला सारे जग का तू रखवाला तेरे दर पे खाली झोली लाया हु

इस दुनिया का तू मालिक है कुछ और न चाहू मैं बाबा
मेरे दिल में आके बस जा तू इतना ही चाहू मैं बाबा
मेरा बाबा खाटू वाला सारे जग का तू रखवाला तेरे दर पे खाली झोली लाया हु
download bhajan lyrics (747 downloads)