आन रखो देवा शान रखो देवा भगत घन द्वार तेरे
भगत खड़े द्वार तेरे ध्यान रखो देवा
जय हो गणेश
सुनो चार बुजा धारी
इक दंत दया वंत भगतो के हित कारी जय हो गणेश
कोडी को काया दो निर्धन को माया दो बाँझन लाला दो
भगतो को है तेरा सहारा
जय हो गणेश
मेरा तू ही है सहारा तेरे सिवा कौन इस जग में है हमारा
जय हो गणेश
नैना रास्ता निहारे बीच भवर नाव मेरी लगा दो किनारे
जय हो गणेश