दो मुबारकबाद नए साल की

दो मुबारकबाद नए साल की
हो सब पे किरपा एह्ल्वती के लाल की ,
ये लेगा गारंटी तेरे जीवन भर के साल की
दो मुबारकबाद नए साल की

दिल्ली बॉम्बे कलकता यूपी हो या हरयाना
खाटू वाले का तो सारा जग ही हुआ दीवाना
अरे जिस पे ये खुश हो ना कमी रहे धन माल की
दो मुबारकबाद नए साल की

बड़े दयालु खाटू वाले कहती दुनिया सारी,
कलयुग के ये देव निराले भगतो के ह्तकारी,
है इन में वो ताकत जो चाल बदल दे काल की
दो मुबारकबाद नए साल की

भीम सेन तू दर पे आके सोया भाग लगा ले
अरे करके दर्शन श्याम धनि का जीवन सफल बना ले
ये दानी वरदानी है महिमा बड़े कमाल की
दो मुबारकबाद नए साल की
download bhajan lyrics (650 downloads)