करू विनती सुनो मैया

सुन ले मेरी जगदम्बे मैया कर दे तू ममता छईया
मेरी शेरोवाली माँ मेरी ज्योता वाली माँ मेरी प्यारी माँ
करू विनती सुनो मैया मेरी विनती न ठुकराना
चली आना चली आना मेरे घर भी माँ चली आना

जल्दी से मैया मिल ने तुम मेरे घर को भी आ जाओ
रुखा सुखा जो भी है माँ उसका तुम भोग लगा जाओ,
सत्यम है माँ तेरा दुलारा उसको है बस तेरा सहारा,
घर परिवार को सारे संसार को माँ ख़ुशी देना
करू विनती सुनो मैया

download bhajan lyrics (817 downloads)