हारे हम तुम्हारे तुम बनो ना सहारे

हारे हम तुम्हारे तुम बनो ना सहारे हमपे दया करो,
श्याम जिस ने भी तेरा नाम लिया है गिरता न कभी वो तूने थाम लिया है,
हारे हम तुम्हारे तुम बनो ना सहारे हमपे दया करो,

है तेरे सामने आये हम मांगने अर्जी पे गोर दो आओ न थाम ने
गिरते को उठाओ रोते को हँसाओ हम पे दया करो
श्याम अब दया करो

हम जग के सताए तेरे दर पे है आये,
जो तू न अपनाए बोलो कहा पे जाए,
झूठी दुनिया सारी इक आस है तुम्हारी हम पे दया करो
श्याम अब दया करो

हर लेखा जगत का किस्मत के हाथ में
किस्मत को बनाना है तेरे हाथ में
लाज गोलू की सारी तेरे हाथो मुरारी हम पे दया करो
श्याम अब दया करो
download bhajan lyrics (708 downloads)