बड़ा अच्छा लगता है खाटू वाला

बड़ा अच्छा लगता है खाटू वाला दिल लगाना तुझे रिझाना संवारे

तुम ने ही तो दे दिया है बिन मांगे जग सारा,
तेरी किरपा से चल रहा है बाबा मेरा गुजारा,
तेरा दिया ही खाते है हम सारे घर वाले तेरे दीवाने संवारे
बड़ा अच्छा लगता है खाटू वाला दिल लगाना तुझे रिझाना संवारे

तुमसे ही पहचान मिली और तुमसे है शान हमारी
तेरी बदोलत बाबा मैंने जिन्दगी है सवारी,
अपने सपने लगते थे जब न थे तुम मेरे मन में इस जीवन में संवारे

छु कर तुमने मुझको बाबा अनमोल कर दिया है,
सोचा न था जो मैंने कभी भी तुमने वो सच कर दियां है,
सपने बुने जो हवाओं में उनको पर दो इक नजर दो पूरा करदो संवारे
बड़ा अच्छा लगता है खाटू वाला दिल लगाना तुझे रिझाना संवारे

रो रो कर असुवन धारा से मैंने तुझको पुकारा
ना जाने किस रूप में आकर पग पग मुझको स्म्बाला
राठी ये तुझमे खो जाए नव गाये ये तराने अफसाने संवारे
बड़ा अच्छा लगता है खाटू वाला दिल लगाना तुझे रिझाना संवारे
download bhajan lyrics (719 downloads)