एक तेरा भरोसा है एक तेरा सहारा है

एक तेरा भरोसा है एक तेरा सहारा है
हर बार संभालोगे विश्वास हमारा है
एक तेरा भरोसा है .............

हैं दूर सफर मेरा मंज़िल ना ठिकाना है
मंझधार में सोच रहा बस तेरा दीवाना है
तुम मेरा किनारा हो आधार तुम्हारा है
हर बार संभालोगे विश्वास हमारा है
एक तेरा भरोसा है .............

हर और ज़माने में मतलब का ही नाता है
बिन मतलब के यारी यहाँ कौन निभाता है
हर बार संभालोगे विश्वास हमारा है
एक तेरा भरोसा है .............

हैं पीर ह्रीस्डे में और आँखों में तरल होगा
पूछूंगा कन्हैया से कब जीवन सरल हो गए
हर विपदा में तुमने प्रभु ाँ संवारा है
हर बार संभालोगे विश्वास हमारा है
एक तेरा भरोसा है .............

दिलदार कन्हैया से जो नेह लगा बैठे
डूबे या संवर जाए इसमें है लगा बैठे
हर बार संभालोगे विश्वास हमारा है
एक तेरा भरोसा है .............
download bhajan lyrics (747 downloads)