जब आये नवराति तेरा जगराता है होता

डी जे में बैंड में बॉक्स के साउंड में भजन तेरा भजता
जब आये नवराति तेरा जगराता है होता

तू ही शेरावाली मैया तू ही मेहरा वाली मैया,
तू ही देने वाली मैया तू ही लेने वाली मैया,
अरे तेरी किरपा से ही निर्धन धनि निर्बल बलवाल बन जाता
जब आये नवराति तेरा जगराता है होता

माँ के भजनों को सुन ने को सभी यूट्यूब में सर्च करते
व्त्साप में शेयर करते फेसबुक पे है टैग करते
सभी के घरो में गली मोहले में नितन का यश बजता
जब आये नवराति तेरा जगराता है होता

download bhajan lyrics (843 downloads)