तेरी दया के फूल माँ

तेरी दया के फूल माँ जिस को मिल गये,
तेरी किरपा से माँ उनके जीवन सवर गए
तेरी दया के फूल माँ जिस को मिल गये,

जब से ओ मेरी मैया हमने पुकारा तुम को
देकर सहारा मैया तुमने उबारा हमको
थे ठोकरो में माँ अब मंजिल से मिल गए
तेरी दया के फूल माँ जिस को मिल गये,

घूमनाम जिंदगानी कोई पूछता ना था
मुझको कोई भी रास्ता सुजता न था
तेरे दर पे आके माँ मेरे नसीब खुल गए

तेरी ज्योत का उजाला जिस को भी मिल गया
उसके चमन का फूल माँ पल में ही खिल गया
करता रहू गुणगान माँ दीपक यही कहे
तेरी दया के फूल माँ जिस को मिल गये,

download bhajan lyrics (698 downloads)