माँ बड़ी दयानी है मेरी जगदम्बा

नवरात्र के दिन करो तुम पुकार ।
मइया का जप करलो बार-बार ।।
माँ बड़ी दयानी है, मेरी जगदम्बा ।
दीनों की कल्यानी है, मेरी जगदम्बा ।।

माँ दया करेगी,
दुःखियों के दुःखों को हरेगी ।
नाम माँ का जपो तो,
तेरी विपदा को मइया हरेगी ।।
जग में माँ जैसा कौन ?
वो तो महारानी है, मेरी जगदम्बा ।।
माँ बड़ी....

दुःखड़ा सुनेगा जग तो,
बस सुनकर ये दुनिया हँसेगी ।
यदि माँ को दुःख सुना दो,
तो पल में दुःखों को हरेगी ।।
विन्ध्याचल मइया तो,
सब गुणों की खानी है, मेरी जगदम्बा ।।
माँ बड़ी....

भाव से भजो तो,
माँ भवपार तुमको करेगी ।
कान्त माँ को जपो तो,
तेरे कष्टों को मइया हरेगी ।।
मइया की ममता तो,
जैसे निर्मल पानी है, मेरी जगदम्बा ।।
माँ बड़ी....