श्याम का बन सर्वेंट, नौकरी कर ले परमानेंट

श्याम का बन सर्वेंट, नौकरी कर ले परमानेंट,
तू मौज उडाये गा

कामम और कूल बड़े भोले भाले श्याम है,
आल वर्ल्ड फेला मेरे, सँवारे का नाम है,॥
अरे हेल्प करेगा शाम संवारा तेरे सेंट परसेंट,
तू मौज उड़ेगा......

इनका तो सिग्नल देखो बड़ा ही स्ट्रोंग है,
राईट यह कम करते, करते ना रोंग है॥
अरे वेयर एवर यू वांट मिलेगे तुम्हे प्रेजेंट ,
तू मौज उड़ेगा......

लाइफ में फ़ास्ट फ्रेंड श्याम को बनाले तो,
जब मिले चांस डिअर,श्याम को मनाले तू॥
बव से पार उतरने का यह रास्ता है प्रीतेंत,
तू मौज उड़ेगा......
ओ करता रिक्वेस्ट बाबा मजूर की जिए,
अपनी भगती का दान हम सबको दीजिए,
श्याम सुन्दर रहना चरणों मै ओबिदेंत,
तू मौज उड़ेगा......
download bhajan lyrics (1012 downloads)