कब सुध लोगे नन्दलाल

कब सुध लोगे नन्दलाल, बता दो भक्तों को ll

*हम कब से तेरी राह खड़े, दर्शन की लेकर चाह खड़े ll
कब रीझोगे, गोपाल, बता दो भक्तों को l
कब सुध लोगे नन्दलाल, बता दो भक्तों को ll

*हम पूछें धीर बंधईया से, गोकुल के कृष्ण कन्हईया से ll
कब करोगे, हमको निहाल, बता दो भक्तों को l
कब सुध लोगे नन्दलाल, बता दो भक्तों को ll

*राहों से कांटे कौन चुने, गर तुम न सुनो तो कौन सुने ll
हम किसे, सुनाएँ हाल, बता दो भक्तों को l
कब सुध लोगे नन्दलाल, बता दो भक्तों को ll

*हम भक्तों की एक अरदासा, कर लो मन मंदिर में वासा ll
हम चाहें, न धन माल, बता दो भक्तों को l
कब सुध लोगे नन्दलाल, बता दो भक्तों को ll
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (679 downloads)