मोटे नैना तेरे कजरारे लुट गई

मोटे नैना तेरे कजरारे लुट गई मिट गई तुझपे प्यारे
मैं तेरी हो गई
प्यारे दिलबर कन्हियाँ हमारे तेरी बंसी के समजे इशारे
प्यार में खो गई

तुम को पड़ी दिल चुराने की अदात नजरो से नजरे मिलाने की अदात
तिर्शी निगाहो में क्यों इतना जादू दुनिया को पागल बनाने की अदात
बिन चंदा के तूने है तारे तेरे जलवे बड़े न्यारे न्यारे
मैं तेरी हो गई

तेरी पुजारन है राधा तुम्हारी है इन्जा की पड़ी बेकरारी
तुम से नही दूर कान्हा रहुगी आजा आजा मेरे बांके बिहारी
मेरे जीवन के गिरधर किनारे पार तुझबिन बता कौन उतारे
मैं तेरी हो गई

मेरी तू मंजिल है जीवन का साथी
इस दिल के मंदिर की तू श्याम बाती,
तुझको निहारु निहारु दिन राती
आंसुओ से  मैंने  लिखी श्याम पाती
जीता जीता तू ही हम हारे प्रेम बंधन निभा प्राण प्यारे
मैं तेरी हो गई
श्रेणी
download bhajan lyrics (756 downloads)