खाटू वाले श्याम की दुनिया है दीवानी

खाटू वाले श्याम की दुनिया है दीवानी
शीश का दानी ये है शीश का दानी
महाभारत की अमर कहानी
शीश का दानी ये है शीश का दानी

माता से अपनी वचन तुमने पाया
हारे हुए का बाबा साथ निभाया
प्रेमियों पे बाबा तेरी बड़ी मेहरबानी
शीश का दानी ये है शीश का दानी

गिरधर ने बाबा तुम से शीश दान पाया
कलयुग में बाबा मेरा श्याम कहाया
खाटू नगरियाँ बाबा तेरी राजधानी
शीश का दानी ये है शीश का दानी

परिवार मेरा बाबा तेरे सहारे,
चलती है नया मेरी तेरे इशारे,
जीत की बदल दी है तूने जिंदगानी
शीश का दानी ये है शीश का दानी
download bhajan lyrics (651 downloads)