जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम

जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम
पल में बनेगे तेरे बिगड़े काम,
जन्म उत्सव ये आया है संग खुशियों का लाया है,
बोले ये सारा हिन्दुस्तान हैप्पी बडे बाबा श्याम

सारे संकट कट जाए
दुखड़े सारे हर जाए,
मन की मुरादे हो पूरी जो बाबा के दर जाए,
ज्प्लो ये मन्त्र सुबहो शाम
जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम

रोते हुए जो आएगा मुस्काके वो जाएगा
श्याम की भगती में डूब के वो सोया भाग्य जगाए गा,
तन मन को मिल जाए आराम
जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम

दर्श की आस लिए नर नार आज खड़े तेरे दरबार,
नीले  घोड़े होके सवार आओ बाबा तुम इक बार,
लोग ये करते है गुण गान
जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम
download bhajan lyrics (576 downloads)