खाटू वाले श्याम मुझे बस तेरा सहारा है

मुझे तेरा सहारा है मुझे तेरा सहारा है
ओ खाटू वाले श्याम मुझे बस तेरा सहारा है

इस जीवन की डोर पकड़ ले हाथ में खाटू वाले
कही डूब न जाए नैया मेरी आके तू ही सम्बाले
तेरे बिन मेरे श्याम धनि बता कौन हमारा है
ओ खाटू वाले श्याम मुझे बस तेरा सहारा है

सारे जग ने ठुकराया तेरे द्वारे आया
ओ हारे के सहारे मैंने तेरा प्यार पाया
तेरे बिन नही कोई मेरा मुझे तेरा सहारा है
ओ खाटू वाले श्याम मुझे बस तेरा सहारा है

हम भगतो पे मेहर नजर की बाबा तू बरसाए
खोल खजाना बैठा दोनों हाथो से तू लुटाये
सब झोलियाँ भर के
प्निकी शर्मा के सिर पे श्याम बस हाथ तुम्हरा है
ओ खाटू वाले श्याम मुझे बस तेरा सहारा है
download bhajan lyrics (564 downloads)