बाबा ओ बाबा बेजनाथ बाबा

बाबा ओ बाबा बेजनाथ बाबा तुम से बड कर कौन,
बाबा तुम से बड कर कौन
नाथो के तुम नाथ हो बाबा तुम से बड कर कौन
बाबा तुम से बड कर कौन

देवधर के महादेव तोहरी महिमा बड़ी निराली भा,
हम भगतन पर विपता पड़ी है तू ही आके सब को बचा
बाबा ओ बाबा बेजनाथ बाबा तुम से बड कर कौन,

जो भी तोहरे आये द्वारे ओ का कष्ट मिटाते हो
भिग्ड़े सारे काज बना के चमत्कार दिखलाते हो
बाबा ओ बाबा बेजनाथ बाबा तुम से बड कर कौन,

तोहरी महिमा गाये हम सभी रिष्टि मुनि गुण गाते है
करे आरती प्रभु तिहारी तुम को भगत मनाते है
बाबा ओ बाबा बेजनाथ बाबा तुम से बड कर कौन,

श्रेणी
download bhajan lyrics (563 downloads)