चलो भोले नाथ के द्वारे मिटे गे कष्ट हमारे

भोले बाबा तो बड़े दानी है तीनो लोको के ये स्वामी है,
जब डमरू भजाये सारे जग को नचाये,
दुष्ट दानव तो भाग जाए डर के मारे,
चलो भोले नाथ के द्वारे मिटे गे कष्ट हमारे,

दसो दिशाओ में है मेरे बाबा का जय कारा,
भक्तो का बेडा पार हो जाये साँचा है ये द्वारा,
चालो ये भईया चालो चालो ये भेहणा के नागरी,
कष्ट कटे है यहाँ खुशियां बांटे है बाबा के नगरी,
बोलो बम बम मिट जाये सारे गम जय कारा लगाए आओ मिल के सारे,
चलो भोले नाथ के द्वारे मिटे गे कष्ट हमारे,

धरती अम्बर धरती समंदर महिमा इन की गावे,
जो नित ध्यावे महादेव को सच्चा सुख वो पावे,
सबकी सुने है सब के कष्ट हरे है पल में देवो के देव,
इन के सारे है वेद और गोपाल सुनो हे महादेव,
करो दिल से पुकार हो जाये बेडा पार पूजा कुंती पे बन जाओ इनके प्यारे,
चलो भोले नाथ के द्वारे मिटे गे कष्ट हमारे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (909 downloads)