भोले भंडारी बम बम

जिसकी ताकत से सारी दुनिया है कायम,
ऐसे हर हर महादेव की अराधन में है दम,
महाकाल शिव बम बम बम,
भोले भंडारी बम बम बम.....

शिव भोले भक्तों के प्रेमी,
धुनि रमाके कर ते बम भोले,
मस्त मलग भक्त्ति में हो जा,
सब दुख दूर होंगे होले होले,
शरणागत हो जा बाबा के,
भवसागर तर जायेगा हम,
महाकाल शिव बम बम बम
भोले भंडारी बम बम बम....

पार्वती के तप ब्रत करके,
मन वांछित बर पाया शिब भोला,
हर काम बन गया उसका,
जिसने भी शिव शंकर शंभु बोला,
एक बार अपनालो बाबा को,
महादेव की भक्ति में है दम,
महाकाल शिव बम बम बम
भोले भंडारी बम बम बम....
श्रेणी
download bhajan lyrics (412 downloads)