हम बालक नादान श्याम

हम बालक नादान श्याम विश पूरी कर दो
हम घर से बहार निकल आएं कुछ ऐसा कर दो

बड़े दिनों से देखा हमने स्कूल नहीं है
होमवर्क की टेंशन माइंड कूल नहीं है
मिले खिलोने बाबा मार्किट ओपन कर दो
हम घर से बहार निकल आएं कुछ ऐसा कर दो

नए खिलोने टॉफी चॉकलेट मिलते नहीं है
फ्रेंड्स हमारे अब हमको भी दीखते नहीं हैं
सबको साथ बुलाकर बाबा पार्टी कर दो
हम घर से बहार निकल आएं कुछ ऐसा कर दो

सोनू अंकल बोले तुम सुन लोगे हमारी
देखि नहीं जाती बाबा अब ये लाचारी
सबके बिज़नेस बाबा अब वरकिंग वरकिंग कर दो
हम घर से बहार निकल आएं कुछ ऐसा कर दो  
नन्ही अरदास

download bhajan lyrics (599 downloads)