बड़े प्यारे प्यारे श्याम

खाटू में रेहते है संवारे मेरे सारी दुनिया में श्याम चर्चे है तेरे
बड़े प्यारे प्यारे श्याम बड़ा प्यारा पावन धाम

देखा जब से संवारे तुम को
चेह्क उठी मैं चेह्क उठी
फूलो से सजा था संवारा मेरे मेहक उठी मैं मेहक उठी
रग रग में वस् गए हो बाबा मेरे
कैसे जीये गे  हम अब बिन तेरे
बड़े प्यारे प्यारे श्याम बड़ा प्यारा पावन धाम

छोड़ के दुनिया अनु रहेगी आंगन तेरे आंगन तेरे
नाचू गाऊ खुशियाँ मनाऊ फागन में तेरे
खाटू में हो गए पुरे सपने हमारे
राजू आजा तू भी श्याम के द्वारे
बड़े प्यारे प्यारे श्याम बड़ा प्यारा पावन धाम
download bhajan lyrics (532 downloads)