कर्फ्यू लग जायेगा

कर्फ्यू लग जायेगा,कर्फ्यू लग जायेगा,
कर्फ्यू लग जायेगा
भीड़ लगी भारी खाटू में के करवावेगा,
ओ सावरे कर्फ्यू लग जायेगा,

बहुत दिनों ते बाबा याद तेरी आवे थी
खाटू की सुनी सुनी गलियाँ बुलावे थी
किसने सोचा था बाबा तू न्यू तरसवेगा,
ओ सावरे कर्फ्यू लग जायेगा……….

नैनो से वार करे कर दे तू घायल,
देख ले छवि जो प्यारे हो जाए वो पागल,
श्याम सलोनी सूरत का जादू चलजावेगा,
ओ सावरे कर्फ्यू लग जायेगा,

खाक से उठाके बाबा फलक पे बिठाया है
इसी लिए भक्तो के तू दिल में समाया है
प्यार भरा जब हाथ मेरे सर पे फेरावेगा,
ओ सावरे कर्फ्यू लग जायेगा………

लड़ खड़ा ना जाऊँ बाबा देना सहारा
शरण में लगालो में हूँ बालक तुम्हारा
मोहन कौशिक हर हारे को श्याम जिताएगा,
ओ सावरे कर्फ्यू लग जायेगा,
download bhajan lyrics (504 downloads)