मेरे करदिये ठाठ निराले

मेरे करदिये ठाठ निराले,
वाह वाह रे खाटूवाले,

जबसे मैं खाटू आया जी,
मेरा होगया मैं का चाहा जी,
मेरे खोले मेरे खोले,
मेरे खोले कर्म के ताले………..

तने ऐसी करदी मौज मेरी,
नोटों से भरी रह गोज मेरी,
इसरो दिए तनै चाले…………

कदे भूलू न एहसान तेरा,
तने राख्या बाबा मान मेरा,
बने भगतों के रखवाले……….

तेरा भीम सैन गुण गावे जी,
चरणों में शीश झुकावै जी,
ये तन मन तेरे हवाले……….

download bhajan lyrics (676 downloads)