श्याम का मेला आया है श्याम ने मिलके आना है
बड़े छाव से जावा गा थोडा धूम मचावा गे
तने रंग लगावा गे
श्याम का मेला आया है
मन में है मेरे भरा चा बड़ा देखू गा मैं भी मेला वाहा
देखा है मैंने ख्याल में कल थामा है हाथ मेरा श्याम ने
वो सब को नचाता है हम उसको नचायेगे
तने रंग लगावा गे ........
रंग रंगीला है श्याम बड़ा रंगीले के रंग में मैं भी रंगा
जमाना रंगा है तूने श्याम रे हम तुम को रंग देंगे शरेआम रे
रंग पीला लाल हरा संग केसरी लायेगे
तने रंग लगावा गे
कैसे बचो गे तुम ओ संवारे रंग देंगे तुम को भी ओ वन्वारे
मौका मिला ऋतू खोना नही रंग जो चड़ा ॐ धोना नही
रंग लेके भगत करे तुझसे लगवाये गे
तने रंग लगावा गे