जंगल का राजा शेर मेरी माँ की सवारी शेर

जंगल का राजा शेर मेरी माँ की सवारी शेर
जग दियां जोतरानी मैया की सवारी शेर
जय माता दी बोलो जय माता दी
जंगल का राजा शेर..............

कटरा से चलता कठिन है रस्ता
करने को दर्शन जाता है हँसता
दस भुजाओ वाली मैया की सवारी शेर
जग दियां जोतरानी मैया की सवारी शेर
जय माता दी बोलो जय माता दी
जंगल का राजा शेर..............

आना और जाना झूमे दीवाना
लगता है अच्छा तेरे दर पे आना
देवी भोलो भाली मैया की सवारी शेर
जग दियां जोतरानी मैया की सवारी शेर
जय माता दी बोलो जय माता दी
जंगल का राजा शेर..............

नव नौरातें हर साल हैं आते
कर कन्या पूजन सर चरण झुकाते
सज्जन चढ़ के आती मैया की सवारी शेर
संजय चढ़ के आती मैया की सवारी शेर
जग दियां जोतरानी मैया की सवारी शेर
जय माता दी बोलो जय माता दी
जंगल का राजा शेर..............
download bhajan lyrics (504 downloads)