बाला मेरे बाला

बाला मेरे बाला
राम नाम जप कर तूने राम का संकट टाला,
बाला मेरे बाला

घर के बेश ब्रामण का रावन ने सीता हर ली थी
खोज कोई न पाया माँ को सब ने कोशिश कर ली थी
एक छलांग लगा कर तूने माँ को ढूंड निकाला
बाला मेरे बाला

मेघनाथ ने मारी शक्ति लक्ष्मण को मुशरा आई थी
सुरय उदये से पेहले भुट्टी लाओ दवा बताई थी
मिली न बुट्टी संजीवन तो पर्वत ही उठा डाला
बाला मेरे बाला

अहिरावण ने नाग पास में राम लखन को फास लिया था
देने बली चामुंडा की पाताल लोक में लाया था
पंच मुखी का रूप धार कर अहि रावण मार डाला
बाला मेरे बाला

भक्त शरोमिनी बन के सारे जग में नाम कमाया
भक्तो का संकट हरने को चोधरी वास शाम ने धाम बनाया ,
जब जब नाम जपा है बन गया ये रखवाला
बाला मेरे बाला
download bhajan lyrics (593 downloads)