जिनका जिनका काम मेरे बाबा बनाया है

जिनका जिनका काम मेरे बाबा बनाया है वो ही तो खाटू आया है,

मुझे याद है वो दिन कुछ पास में न था तभी आया ये पास मेरे,
भर दी मेरी झोली खुशियों से बाबा ने दिया धन धान मुझे
जिसने भी बाबा को सचे दिल से पुकारा है,वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका काम ............

एहसान है इन्ते मेरे बाबा के मुझ पर कैसे मैं बतलाऊ,
बस दिल मेरा बोले सुन ले खाटू वाले तेरे दिल में बस जाऊ,
सुन मेरे मालिक मुझको तेरा ही सहारा है
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका काम ............

किस्मत की रेखा को बाबा ने बदला है बदल दी तकदीरे
जीवन में धुंदली थी मेरे श्याम ने करदी रोशन वो तस्वीरे
जिस जिस को बाबा ने सारे संकट से उभारा है
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका काम ............
download bhajan lyrics (467 downloads)