मेरा श्याम सहारा है धनश्याम सहारा है

मेरा श्याम सहारा है धनश्याम सहारा है
धनश्याम सहारा  है धनश्याम हमारा है
हारे का सहारा है,मेरा श्याम सहारा है

खाटू वाले के दर ,जो कुछ भी मांगा है,
खाली कभी न आये जो माँगा  पाया है
हारे का सहारा है, धनश्याम हमारा है

तू सुख का सागर है निर्धन का सहारा है,
इस तन  मन में मेरे मेरा श्याम समाया है
हारे का सहारा है, ,,,,

अब किया किया बताऊ में तु कितना निभाता है
जो कुछ मन मे सोच बस पल में देता है
हारे का सहारा है ,,,,

मां मौरवी के जाये,कृष्णा के अवतारी
जांगिड़ की सुध लेलो ऐ कलयुग अवतारी
हारे के सहारा है,,,,,,,

अशोक जाँगिड़
सवाई माधोपुर ( राज )
M.9828123517

download bhajan lyrics (538 downloads)