नाम ले रहा हु तेरा नाम ले रहां हु

नाम ले रहा हु तेरा नाम ले रहां हु
तेरी किरपा से इस दुनिया में नाम ले रहा हु

सोना चांदी माँगा न मैंने तेरे दरबार में
लाज बचाने आओ बाबा नाव पड़ी मजधार में
ये मामूली इक छोटा सा काम ले रहा हु
नाम ले रहा हु तेरा नाम ले रहां हु

तुम सा दीन दयाला पा कर मैं बोलू क्यों रो पडू
तुम चाहो तो हस्लू तू चाहो तो रो पडू
हर सांसो में नाम तुम्हारा श्याम ले रहा हु
नाम ले रहा हु तेरा नाम ले रहां हु

छोड़ चूका रंग रंगलिया अब खाटू की गलियां भा गई
प्रीत तुम्हारी मुझ पर ओ सांवरिया छा गई एक सहारा तेरा आठो याम ले रहा हु
नाम ले रहा हु तेरा नाम ले रहां हु

लिखते लिखते पल में अब तो मन की पीड़ा लिख गई
दर्द भरे भजनो को गाना मन की पीड़ा सिख गई
इंदु दर्द का भर भर तुम को याम दे रहा हु
नाम ले रहा हु तेरा नाम ले रहां हु
download bhajan lyrics (559 downloads)