पट खोल मेरे बाबा ओ डमरू वाले

पट खोल मेरे बाबा ओ डमरू वाले ओ डमरू वाले

भगत जनों की भीड़ लगी है दर्श की दर पे आस लगी है
आई घड़ी अनमोल अनमोल मेरे बाबा ओ डमरू वाले

तू शिव शंकर महा वरदानी दूजा नही कोई तेरा सानी,
आसान से तू डोल अब डोल मेरे बाबा
ओ डमरू वाले

भूल भगत की मन में भरियो कर के दया सब संकट हरियो
भगतो को मत टाल मेरे बाबा
ओ डमरू वाले
श्रेणी
download bhajan lyrics (549 downloads)