जो बालाजी को ध्याता है

जो बालाजी को ध्याता है,
वो बालाजी का हो जाता है,
जो बालाजी को ध्याता है,
वो भव से पार हो जाता है

सिया राम रते मेरे बालाजी
प्रभु राम की महिमा गाते है
संकट मोचन मेरे बालाजी
मेरा रोम रोम गुण जाता है

जो बालाजी को ध्याता है,
वो बालाजी का हो जाता है,
जो बालाजी को ध्याता है,
वो भव से पार हो जाता है

तेरे नाम के जयकार बाबा
सालासर के धाम में गूंजते है
तेरे नाम के जयकारे बाबा मेहंदीपुर में गूंजते है
बाबा के दर जो जाता है मोह माया से वो तर जाता है

जो बालाजी को ध्याता है,
वो बालाजी का हो जाता है,
जो बालाजी को ध्याता है,
वो भव से पार हो जाता है

तेरे नाम में इतनी शक्ति है
दूर भूत पिशाच हो जाते है
बनते है बिगड़े काम उसके
जो बालाजी के दर पे जाता है

जो बालाजी को ध्याता है,
वो बालाजी का हो जाता है,
जो बालाजी को ध्याता है,
वो भव से पार हो जाता है
download bhajan lyrics (552 downloads)